PYQ

यदि आप भी SSC CGL 2022 की परीक्षा देने जा रहे हैं तो इसे एक बार अवश्य पढ़ें…

यदि आप भी सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं और एसएससी सीजीएल 2022 का फॉर्म भरा है तो आपके लिए भी सुनहरा अवसर हो सकता है.

SSC CGL 2022 की परीक्षा क्यों
है इतनी अहम

आइये जानते हैं कि SSC CGL 2022 की परीक्षा इतनी
अहम क्यों है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस बार लगभग
20,000 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है. अतः आपने यदि पढाई की है तो आप भी भारत
सरकार के विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

SSC CGL Tier- 1  Syllabus

SSC CGL टियर-1 की परीक्षा कुल 1 घंटे की होती है जिसमें General
Intellignece से कुल 25 प्रश्न,
General Awareness से कुल 25
प्रश्न,
Quantitative Aptitude से कुल 25 प्रश्न साथ ही English Comprehension से भी कुल 25 प्रश्न आते हैं. यदि आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपको
सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए, साथ ही पिछले वर्ष के प्रश्न बहुत अहम भूमिका
निभाती है.

PYQ क्यों है महत्वपूर्ण 

यदि आपकी परीक्षा की तिथि आ गई है तो नया टॉपिक पढने से अच्छा
है कि एक बार पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को अच्छे से देखा जाये एवं उसे समझने का
प्रयास करें.

परीक्षा हेतु कौन सी चीजें आवश्यक है

यदि आप परीक्षा देने जा रहे हैं तो एडमिट कार्ड का प्रिंट
आउट अवश्य निकाल लें क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश
नहीं मिलेगा. साथ ही कोशिश करें कि यदि आपका परीक्षा स्थल घर के निकट है तो मोबाइल
फ़ोन केंद्र तक ले जाने से बचें. साथ ही जिस पहचान पत्र की जानकारी आपने फॉर्म भरते
समय भरी थी उसे ले जाएँ.

तुक्का मारने से बचें

इस परीक्षा में तुक्का मारने से बचें, क्योंकि तुक्का मारने
के कारण नेगेटिव मार्किंग होने के कारण सही उत्तर भी नेगेटिव हो सकते हैं. अतः
आपको जितनी जानकारी हो उतने ही प्रश्नों के उत्तर दें.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *