Share Marketशेयर बाजार

एसआईपी से अमीर कैसे बने?

यदि आप गरीब पैदा हुए हैं तो यह आपकी गलती नहीं है, लेकिन यदि आप गरीब मरते हैं तो यह आपकी गलती है- बिल गेट्स

 बचपन में आप लोगों ने भी साधारण
ब्याज एवं
चक्रवृद्धि ब्याज का अध्याय जरुर पढ़ा होगा और यही लगता होगा कि
इसकी हमारे जीवन में कोई उपयोगिता नहीं है, लेकिन यदि आपको शेयर बाजार से 1 करोड़
रुपया बनाना है तो आपको भी चक्रवृद्धि ब्याज के बारे में जानना आवश्यक है. साधारण
ब्याज निर्धारित रहता है और एक निर्धारित मूल्य पर ही मिलता है, जबकि चक्रवृद्धि
ब्याज साधारण ब्याज पर मिलने वाला ब्याज है साथ ही यह मूलधन के समय के साथ बढ़ने पर
बढ़ता रहता है.



आइये इसे समझते
हैं एक उदहारण के माध्यम से-

यदि आपके पास
5000 रु. है और अगर उसे आपने किसी बैंक में 15% के साधारण ब्याज पर दिया है तो उस बैंक
द्वारा आपको 750 रु सालाना या वार्षिक दिया जाएगा जो कुल 5750 रु. होगा और प्रति
वर्ष बैंक द्वारा 750 रु. ही आपको ब्याज स्वरुप दिया जाएगा. और यदि आपके द्वारा
बैंक में 5000 रु. चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा किया जाता है तो आपको पहले वर्ष में
750 रु. ब्याज मिलेगा और कुल राशि उस 5750 रु. हो जाएगी. और अगले वर्ष आपको 5750
रु. पर ब्याज मिलेगा और इसी प्रकार आपका प्रत्येक वर्ष आपका मूलधन बढ़ता जाएगा और
ब्याज भी .    

शेयर मार्केट में
किन तरीकों से पैसा बनाया जा सकता है?

शेयर मार्केट में
SIP, शेयर की खरीद- बिक्री, ऑप्शन, फ्यूचर एवं अन्य माध्यम से पैसे बनाए जा सकते हैं
 

इस ब्लॉग में हम
लोग सिर्फ SIP के बारे में बात करेंगे, बाकि तरीकों के बारे में हम अगले ब्लॉग में
समझेंगे.

SIP Full form

SIP (Systematic Investment
Plan)

सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट
प्लान एक प्रकार का निवेश है, जिसमें निवेशक को एकमुश्त एवं छोटी राशि मासिक जमा
करने की इजाजत होती है.

कितनी राशि से SIP प्रारंभ कर सकते हैं?

आइये जानते हैं
कि आप न्यूनतम कितनी राशि से
SIP में निवेश कर सकते हैं. आप न्यूनतम 500 रु. महिना से SIP में निवेश कर सकते हैं. जो
कि एक आम आदमी भी कर सकता है. आम आदमी से मेरा तात्पर्य आम आदमी पार्टी के लोगों
से बिलकुल नहीं है. आम आदमी से तात्पर्य है कि जो व्यक्ति मजदूरी कर के 500 रु. तक
रोजाना कमाता है.

1करोड़ बनाने के
लिए महीने के कितने रूपये निवेश करना होगा?
 

यदि आप 20 वर्षों
के लिए 15% की दर से 6679 रु का निवेश करते हैं तो 20 वर्षों के बाद आप के पास 1,00,00,000
(1 करोड़) रूपये होंगे.

यदि आप के पास भी
कोई goal (लक्ष्य) है जैसे 10 लाख की कार खरीदनी हो या 50 लाख का मकान खरीदना हो
तो आप निचे दिए गए sip calculator, sip return calculator लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं कि कितने रूपये आपको
प्रतिमाह कितने वर्षों तक के लिए निवेश करने से आप वो राशि प्राप्त कर सकते हैं.

SIP CALCULATOR

कैसे निवेश करें. 

निवेश
करने के लिए सबसे पहले आपको एक demat account खोलना होगा. आप
zerodha, Groww. Angel One, 5 Paisa या अन्य
किसी app को डाउनलोड कर
demat account खोल कर SIP में
निवेश कर सकते हैं.

आपका demat account किस प्लेटफार्म पर है जरुर शेयर करें…
 
Mutual Fund Investments are subject to market risks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *