Blog

How to Activate UAN Number in hindi

How to Activate UAN Number in hindi 

यदि आप
लोगों को भी
UAN नंबर तो मिल गया है, किन्तु अब तक पासवर्ड नहीं मिला है और
आप लोगों को
forgot
पासवर्ड पर क्लिक करने पर Activate UAN का विकल्प
रहा है तो आप लोग बिल्कुल सही जगह आये हैं. क्योंकि हम आपको
step by step बतायेंगे कि क्या प्रोसेस करना होगा, जिससे आपका UAN Activate हो जायेगा.

How to Activate UAN

UAN क्या है?

UAN का फुल फॉर्म- UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER होता है. UAN (UNIVERSAL ACCOUNT
NUMBER)
नंबर एक
12 अंकों का एक नंबर है
, जो EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा अपने सभी सदस्य (member) को दिया जाता है. जिसकी मदद से आप
अपना
EPF खाते में जमा राशि को चेक कर सकते
हैं. उस पैसों को निकाल सकते हैं. 

ये भी पढ़े. 

Share Market (शेयर बाजार) में निवेश (Invest) कर कैसे आप घर बैठे नियमित आय सृजित कर सकते हैं !

How can you generate regular income sitting at home by investing in Share Market?

इंसान मोबाइल चला रहा है या मोबाइल इंसान को ?

एसआईपी से अमीर कैसे बने?

RAVISH KUMAR’s resignation from NDTV INDIA

यदि आप भी SSC CGL 2022 की परीक्षा देने जा रहे हैं तो इसे एक बार अवश्य पढ़ें…

How to Activate UAN


UAN Activate करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे
दिए
 गए लिंक पर क्लिक कर E- Sewa Portal पर जाना होगा. उसके बाद नीचे दिखाया गया पेज ओपन होगा. 
How to Activate UAN through mobile in hindi
Activate UAN

इस पेज में लॉग इन के निचे में Activate UAN का ऑप्शन दिखाई दे रहा है, जिसे
गोले से घेरा गया है. उस पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा
जो
नीचे दिखाया गया है.

How to Activate UAN through mobile in hindi

मैंने सीरियल वाइज बताया है कि आपको क्या- क्या एंटर
करना है-

1.  
सबसे पहले आपको UAN नंबर एंटर करना है. UAN नंबर की जानकारी आपको आपके नियोक्ता या Employer से मिल जाएगा.

2.  
यदि आपके पास UAN नंबर नहीं है तो आप Member ID भी
एंटर कर सकते हैं.
UAN या Member ID दोनों में से आप कोई भी एक
जानकारी डाल सकते हैं.

3.  
UAN या Member ID
डालने के बाद आपको आधार नंबर डालना होता है.

4.  
इसके बाद आपको अपना नाम जो आधार
में है वही डालना है.

5.  
Date of Birth या जन्मतिथि
डालें.

6.  
उसके पश्चात् अपना मोबाइल नं.
डालें.

7.  
इसके बाद आपको Captcha में दिए गए Alpha-numeric (अंकों
को और शब्दों को) एंटर करना है, जैसा दिया गया है उसी तरह से हुबहू डालना है. इस
बात का ध्यान रखें कि कैपिटल लैटर को कैपिटल में एवं
small लैटर को small में
ही एंटर करें.

8.  
सभी जानकारी डालने के बाद आपको सही
जानकारी डालने संबंधी सहमति देना है. सहमति देने के लिए आपको दिए गए
box पर tick करना
होगा.


 उसके बाद आपको Get Authorizarion Pin पर क्लिक करना होगा.

Get Authorizarion Pin पर क्लिक करने के बाद आपके
रजिस्टर्ड मोबाइल नं. पर
OTP आएगा.

OTP डालने के बाद आपका UAN Activate हो जाएगा.

UAN Activate करने के उपरांत आपके
रजिस्टर्ड मोबाइल नं. पर पासवर्ड आ जाएगा उस पासवर्ड की सहायता से आप
epfo में लॉग इन कर सकते हैं.

UAN
Activate
करने के बाद लॉग इन कैसे करें? 

How to Activate UAN Number through mobile in hindi

लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको UAN नंबर और
मोबाइल पर प्राप्त पासवर्ड डालना होगा. उसके बाद
Captcha डालकर Sign In पर
क्लिक कर लॉग इन कर सकते हैं.

कंप्यूटर generated पासवर्ड
कैसे बदलें?

How to Actovate UAN through mobile in hindi

कंप्यूटर जनरेटेड पासवर्ड को बदलने के लिए आपको epfo पोर्टल पर जाकर login करना होगा. फर्स्ट टाइम लॉग इन
करने में यदि समस्या हो तो
password को
कॉपी करके पासवर्ड वाले सेक्शन में डालना होगा. लॉग इन करने के बाद आपको
Account menu पर
क्लिक करना होगा. उसके बाद उसमें
Change Password पर क्लिक
करना होगा. उसमें
Old
password
डालकर 2 बार New Password डालना होगा. New Password में Minimum 7 और Maximum 20 Character Enter
कर
सकते हैं.
Password
में
1 कम से कम 1
Capital
Letter, 1 Small Letter
और 1 Special Character भी होना चाहिए.

geniuskipathshala.com

UAN
Activate
करने के फायदे.

UAN एक्टिव कर के आप अपना EPFO का Balance check कर सकते हैं.

आप Profile में
बदलाव कर सकते हैं.

आप
पैसों को निकाल सकते हैं.

आप चेक
कर सकते हैं कि आपका
Employer आपके
खाते में हर महीने
epfo की
राशि जमा कर रहा है या नहीं?

नॉमिनी
की जानकारी प्रविष्ट कर सकते हैं.

आप आपने
सभी पुराने
pf की
राशि एक खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

 







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *