Share Marketशेयर बाजार

Share Market (शेयर बाजार) में निवेश (Invest) कर कैसे आप घर बैठे नियमित आय सृजित कर सकते हैं !

 शेयर बाजार एक ऐसा कुंआ है जो पूरे देश की प्यास बुझा सकता है


हैलो दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि आप एक बार Share Market में
invest कर कैसे
Quarterly या Yearly Divident के माध्यम से Revenue generate कर सकते
हैं.

इसे भी पढ़ें..

How can you generate regular income sitting at home by investing in Share Market?

सबसे पहले समझना होगा कि ये Divident
क्या है (what is divident) ?

Divident शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी को जो मुनाफा होता है उसका कुछ हिस्सा
कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को देती है. जो प्रति शेयर के आधार पर दिया जाता है. Divident
कंपनी तिमाही/ छमाही या वार्षिकी पर देती है.


इसे भी पढ़े..


अब समझते हैं कि कंपनी Divident क्यों देती है? 

इसके पीछे का सबसे मुख्य कारण है कि कंपनी पर आपके Investment और भरोसा करने
के लिए कंपनी आपको अपने मुनाफे का हिस्सा दे रही है और दूसरा कारण है कि जिन लोगों
ने उस शेयर को नहीं खरीदा है तो Divident देने से लोगों को भरोसा होता है कि ये
कंपनी प्रॉफिट कर रही है एवं इस कंपनी का शेयर ख़रीदा जा सकता है.


इसे भी पढ़े..



किस कंपनी ने दिया कितना Divident-

इस बर्ष के Top Divident (best divident share) कंपनियों की जानकारी नीचे दी गयी है. आकड़ें समय के
साथ बदल भी सकते हैं, मेरे Research के अनुसार इस वर्ष सबसे अधिक Divident Ineos
styro ने 36.21% का दिया है. जिसे आप भी किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफार्म (
Zerodha, Groww, Angel one, Upstox) पर देख सकते हैं.
ये आंकडें दिनांक- 11.12.2022 को लिए गए हैं.

Top Divident Stocks

Sr. No.

Company Name

Last Price

Dividend Yield %

1

INEOS Styro 

803.85

36.21

2

Vedanta 

308.85

14.38

3

Hinduja Global 

1,345.95

13.03

4

Indian Card 

206.6

11.96

5

NMDC 

122.15

11.85

6

IOC 

77

10.67

7

SAIL 

84.55

10.21

8

REC 

111.65

10.04

9

Banco Products 

201.7

9.73

10

Goodyear 

1,087.25

8.9

11

GAIL 

90.85

7.3

Data as on date_11.12.2022 List of Divident giving stocks


Divident yield % का मतलब

Divident yield % का मतलब है
कि उस कंपनी के एक शेयर पर आपको कितने रूपये मिलेंगे. जैसे उदहारण के लिए कंपनी
INEOS Styro  के एक शेयर का मूल्य 803.85 रु. है. अब यदि इस कंपनी
का एक शेयर आपके पास है जिसका मूल्य 803.85 रु. है तो आपको कंपनी 36.21%
 Divident Yield के अनुसार एक शेयर पर 291.07 रु. देती और यदि आपके पास इस कंपनी के 100 शेयर होते, जिसका मूल्य 80385 रु. होता
और कंपनी सालाना लगभग आपको 29107.40 रु. हर वर्ष देती. ये तो सिर्फ
Divident की बात हुई साथ ही शेयर का मूल्य बढ़ने पर भी आपको मुनाफा होता.


इसे भी पढ़े..

Share Market से करोड़ रूपये कैसे बनाए ?

Divident शेयर कैसे खरीदें?

Divident शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Demat Account होना अनिवार्य है. यदि आपने Demat Account ओपन कर रखा है तो आपको सबसे पहले Screener.com या Moneycontrol.com पर जाकर top Divident कंपनी को स्टडी कर शेयर खरीद सकते हैं. उसके बाद आप भी divident लेने के लिए
eligible होंगे.

यदि शेयर बाजार से संबंधित आपके कोई भी सवाल हैं तो आप मुझे gauravp53@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.

कृपया शेयर खरीदने से पहले अपना analysis अवश्य करें. साथ ही किसी के भी कहने
पर निवेश न करें.

 

 

2 thoughts on “Share Market (शेयर बाजार) में निवेश (Invest) कर कैसे आप घर बैठे नियमित आय सृजित कर सकते हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *